पूर्ण का अर्थ है—भरा हुआ। पूरी तरह से युक्त।
जैसे- 🪔 तेल से पूर्ण है या मुझे संविधान से पूर्ण अधिकार प्राप्त है या आज का मेरा कार्य पूर्ण हुआ।
परिपूर्ण में 'परि' उपसर्ग का प्रयोग है। 'उपसर्ग' शब्द के वे टुकड़े होते हैं, जो किसी भी मूल शब्द के प्रारंभ में जुड़कर उस शब्द के अर्थ में विशेषता ला देते हैं। 'परि' उपसर्ग को शब्द में — पूरी तरह से, अच्छी तरह से, चारों ओर से आदि का अर्थ देने में प्रयोग किया जाता है।
अतः 'परिपूर्ण' का अर्थ होता है-जो हर तरह से पूर्ण हो, पराकाष्ठा को प्राप्त या जिसमें कोई गुंजाइश बाकी न हो।
जैसे—कोई भी व्यक्ति अपने आप में परिपूर्ण नहीं होता या पहले के शिष्य आश्रम में जाकर परिपूर्ण ज्ञान प्राप्त करते थे या इस समस्या का परिपूर्ण समाधान ढूंढ़ना होगा।
संपूर्ण में भी 'पूर्ण' मूल शब्द में सम् उपसर्ग का प्रयोग हुआ है। ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें