अधिकतर यह देखा गया है कि छात्र-छात्रा यह नहीं समझ पाते कि कहाँ उन्हें 'कि' का प्रयोग करना चाहिए और कहाँ 'की' का। बहुधा अध्यापक इस अंतर एवं प्रयोग को समझते तो हैं, पर अपने विद्यार्थियों को समझाने में असमर्थ होते हैं। तो आइए, हम आपकी इस समस्या को हल करने का प्रयास करते हैं-
'की' संबंध कारक का चिह्न है। (संबंध कारक -का, के, की)। अतः इसे दो संज्ञाओं या सर्वनामों का संबंध बताने के लिए प्रयुक्त किया जाता है। इसे इस प्रकार भी कह सकते हैं कि 'की' का प्रयोग दो शब्दों के बीच में होता है, जैसे — राम की बहन, उस की माताजी आदि। यहाँ राम तथा बहन इन दो संज्ञाओं या दो शब्दों के बीच में 'की' का प्रयोग हुआ है।
जबकि 'कि' का प्रयोग दो वाक्यों को आपस में जोड़ने के लिए किया जाता है, जैसे — "मैं घर से निकला ही था कि बारिश प्रारंभ हो गई।", या "अध्यापक ने कहा कि कल स्कूल बंद रहेगा।"
आशा है, आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें