सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अग्निपथ Agnipath (Questions & Answers), Class -9

 अग्निपथ

प्रश्नोत्तर 


प्रश्न 1-निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -

(क) - कवि ने ‘अग्नि पथ’ किसके प्रतीक स्वरूप प्रयोग किया है?
उत्तर-अग्निपथ का अर्थ है- आग से भरा हुआ पथ या मार्ग। कवि ने इस शब्द का प्रयोग मनुष्य के जीवन में आने वाली नाना प्रकार की कठिनाइयों के प्रतीक स्वरूप प्रयोग किया है। कवि का मानना है कि मनुष्य का जीवन आसान नहीं है, वरन् उसे हर कदम पर आग के समान तपन और जलन मिलती है। कहने का अभिप्राय है कि जीवन का मार्ग सरल और सहज नहीं है, बल्कि अग्निपथ है, क्योंकि इसमें मनुष्य को अनेक प्रकार की कठिनाइयों एवं संघर्षों से सामना करना पड़ता है। 
(ख) - ‘माँग मत’, ‘कर शपथ’, ‘लथपथ’ इन शब्दों का बार-बार प्रयोग कर कवि क्या कहना चाहता है?
उत्तर-जब हम किसी से अपनी कोई बात मनवाना चाहते हैं या अपनी बात से किसी को प्रेरित करना चाहते हैं, तो उस बात को बार-बार दोहराते हैं। कवि भी ‘माँग मत’, ‘कर शपथ’ और ‘लथपथ’ शब्दों का बार-बार प्रयोग कर हमें जीवन में संघर्ष करने की प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं। वह कहते हैं कि मनुष्य को यह प्रण कर लेना चाहिए कि वह मंजिल पर पहुँचने से पहले न तो जीवन पथ पर मिलने वाली सुविधाओं के प्रति आकर्षित होगा, न ही कठिनाइयों से घबराकर वापस लौटेगा और न ही खून-पसीने और आँसू से लथपथ होने के बाद भी संघर्ष को बीच में छोड़ेगा।
(ग) - 'एक पत्र-छाँह भी माँग मत’ इस पंक्ति का आशय स्पष्ट कीजिए।
उत्तर-‘एक पत्र-छाँह भी माँग मत’ पंक्ति के द्वारा कवि मनुष्य को निरंतर मंजिल की ओर बढ़ने की सीख दे रहे हैं। कवि का मानना है कि जिस प्रकार हम पैदल यात्रा के दौरान मार्ग में पड़ने वाली धूप एवं वर्षा आदि से घबराकर पेड़ के नीचे आश्रय लेना चाहते हैं। ठीक उसी प्रकार जीवन-पथ पर बढ़ते समय भी मार्ग में आने वाले संघर्षों एवं कष्टों से घबराकर सुख-सविधाओं की तलाश करने लगते हैं। परंतु कवि कहते हैं कि पूरे पेड़ की छाया तो बहुत दूर की बात है, हमें तो एक पत्ते जितनी छाया यानी कि छोटी-सी सुख-सुविधा भी नहीं लेनी चाहिए, क्योंकि धीरे-धीरे हम उन सुख-सुविधाओं में फँसते चले जाते हैं और अपने लक्ष्य से दूर होने लगते हैं।

प्रश्न 2-निम्नलिखित का भाव स्पष्ट कीजिए-

(क)  तू न थमेगा कभी
        तू न मुड़ेगा कभी

उत्तर-भाव-
ये पंक्तियाँ 'अग्निपथ' कविता से ली गई हैं। इन पंक्तियों में कवि 'हरिवंशराय बच्चन' मनुष्य को जीवन के संघर्ष से भरे मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहते हैं कि हे मनुष्य! तुझे यह शपथ लेनी है कि मार्ग में चाहे कितनी भी बाधाएँ आएँ, चाहे कितने भी संघर्ष व कष्ट आएँ, पर तुझे कभी भी उन संघर्षों से घबराकर न तो रुकना है और न ही अपनी मंजिल को प्राप्त किए बिना वापस लौटना है। बल्कि तुझे सब मुसीबतों से मुकाबला करते हुए निरंतर अपनी मंजिल की ओर बढ़ते चले जाना है।

(ख)  चल रहा मनुष्य है।
        अश्रु-स्वेद-रक्त से लथपथ, लथपथ, लथपथ

उत्तर-भाव-
ये पंक्तियाँ 'अग्निपथ' कविता से ली गई हैं। इन पंक्तियों में कवि 'हरिवंशराय बच्चन' मनुष्य को जीवन के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं। कवि का मानना है कि जीवन का मार्ग अग्नि (बाधाओं, कष्टों आदि) का मार्ग है। इसमें मिलने वाले कष्टों के कारण अनेक बार मनुष्य को पसीने एवं रक्त से लथपथ होना पड़ता है, तो कई बार आँसू भी बहाने पड़ते हैं। पर जो मनुष्य इन संघर्षों का सामना करते हुए निरंतर अपनी मंजिल की ओर बढ़ता जाता है, वही मनुष्य जीवन-पथ पर सफल होता है और महान कहलाता है।
प्रश्न 3-इस कविता का मूल भाव क्या है? स्पष्ट कीजिए। 
अथवा
‘अग्निपथ’ कविता का प्रतिपाद्य लिखिए।

उत्तर-‘अग्नि पथ’ कविता के कवि श्री हरिवंश राय बच्चन जी हैं। इस कविता में कवि ने जीवन के मार्ग को अग्नि से भरा हुआ मार्ग बताया है और मनुष्य को निरंतर संघर्ष करने की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा है कि मनुष्य को इस मार्ग में आने वाली बाधाओं एवं संकटों से घबराकर न तो सुख-सुविधाओं के प्रति आकर्षित होना है, न ही बाधाओं से घबराकर निराश होना है, न ही मंजिल से पहले ही थककर रुकना है और न ही अपना मार्ग बदलना है। अपनी मंजिल को प्राप्त करने के लिए उसे भले ही आँसू, खून और पसीने से लथपथ होना पड़े, तो भी संघर्ष का मार्ग छोड़ना नहीं है, बल्कि निरंतर उस पथ पर आगे बढ़ते हुए अपनी मंजिल को प्राप्त करना है ‌।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Important tips for Hindi board exams

हिंदी  परीक्षा में लाने हैं अच्छे अंक,  तो अपनाएँ ये बातें  यहाँ इस लेख में दसवीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा-पूर्व की तैयारी से लेकर परीक्षा देने तक के बीच आने वाल प्रत्येक प्रश्नों एवं शंकाओं का संपूर्ण निवारण किया गया है। आइए, इन सलाह और टिप्स को अपनाएँ और बोर्ड की हिंदी परीक्षा में अच्छे अंक लाएँ। हिंदी परीक्षा से संबंधित प्रश्न, जो परीक्षार्थियों के मन में अकसर उठते हैं - हिंदी परीक्षा और हिंदी प्रश्न-पत्रों को लेकर परीक्षार्थियों के मन में अकसर कुछ प्रश्न उमड़ते रहते हैं, तो हम यहाँ उनके प्रश्नों का समाधान करने का प्रयत्न कर रहे हैं। यदि इन प्रश्नों के अलावा भी किसी अन्य प्रश्न का उत्तर जानने की इच्छा हो तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। तो आइए, देखते हैं कि वे प्रश्न कौन-से हैं? प्रश्न 1-क्या पुनरावृति अभ्यास करते समय उत्तरों को लिखकर देखना आवश्यक है: जी हाँ, आपको चाहिए कि किसी भी अच्छे मॉडल पेपर या अभ्यास प्रश्न पत्र में से किन्हीं पाँच प्रश्नपत्रों को पूरा लिखकर हल करें, क्योंकि कई बार लिखने का अभ्यास कम होने से प्रश्न-पत्र छू...

Bade bhai sahab (questions & answers)बडे़ भाईसाहब (पाठ-1, गद्य भाग)

  मौखिक निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए- प्रश्न 1.  कथा नायक की रुचि किन कार्यों में थी? उत्तर-हमारी दृष्टि में पाठ के कथा नायक लेखक यानी कहानी लिखने वाले छोटे भाई हैं। छोटे भाई की रुचि खेल-कूद में थी। उन्हें पढ़ने से अधिक पसंद था-मैदान की सुखद हरियाली, फुटबॉल एवं बॉलीबॉल खेलना, पतंगबाज़ी करना, गुल्ली-डंडा खेलना, कागज की तितलियाँ उड़ाना, चारदीवारी पर चढ़कर नीचे कूदना, कंकरियाँ उछालना तथा फाटक पर सवार होकर उसे मोटर-कार की तरह आगे-पीछे चलाना। प्रश्न 2.  बड़े भाई साहब छोटे भाई से हर समय पहला सवाल क्या पूछते थे? उत्तर-छोटा भाई जब भी खेल-कूद में समय बरबाद करके आता, तो बड़े भाई उससे हमेशा एक ही सवाल पूछते थे-कहाँ थे? यह सवाल हमेशा एक ही लहज़े में पूछा जाता था। उसके बाद उनकी उपदेश-माला प्रारंभ हो जाती थी।  प्रश्न 3.  दूसरी बार पास होने पर छोटे भाई के व्यवहार में क्या परिवर्तन आया? उत्तर-दूसरी बार पास होने पर छोटे भाई को अपने ऊपर अभिमान हो गया। वह स्वच्छंद और घमंडी हो गया। उसे लगनेे लगा कि उसकी तकदीर बलवान है, अतः वह पढ़े या न पढ़े, वह पास हो ही जाएगा। वह ...

हरिहर काका (संचयन) questions answers of Harihar Kaka

 हरिहर काका  प्रश्नोत्तर  प्रश्न 1-कथावाचक और हरिहर काका के बीच क्या संबंध है इसके क्या कारण हैं? उत्तर-कथावाचक और हरिहर के बीच मधुर, आत्मीय और गहरे संबंध हैं। इसके कई कारण हैं-पहला हरिहर काका कथावाचक के पड़ोसी थे। दूसरा हरिहर काका ने कथावाचक को बहुत प्यार-दुलार दिया था। हरिहर काका उसे बचपन में अपने कंधे पर बिठाकर गाँव भर में घुमाया करते थे। हरिहर काका के कोई संतान नहीं थी, इसलिए वे कथावाचक को एक पिता की तरह प्यार और दुलार करते थे। जब लेखक बड़ा हुआ, तो उसकी पहली मित्रता हरिहर काका के साथ हुई थी। वे उससे कुछ नहीं छिपातेे थे। इन्हीं कारणों से उन दोनों के बीच उम्र का अंतर होते हुए भी गहरा आत्मीयपूर्ण संबंध था।  प्रश्न 2-हरिहर काका को महंत और अपने भाई एक ही श्रेणी के क्यों लगने लगे?  उत्तर-हरिहर काका एक निःसंतान व्यक्ति थे। उनके हिस्से में पंद्रह बीघे उपजाऊ ज़मीन थी। महंत और उनके भाई दोनों का उद्देश्य हरिहर काका की इसी उपजाऊ ज़मीन को अपने कब्जे में करना था। अपने इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए दोनों ने काका को अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में फँसाना शुरू कर दिया। काका के भाई भी...