सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

TOP (Questions & Answers)

 तोप 

प्रश्नोत्तर

निर्देश-निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए-

प्रश्न 1-विरासत में मिली चीजों की बड़ी सँभाल क्यों होती है? स्पष्ट कीजिए।

उत्तर -विरासत में मिली चीजों की बडी सँभाल दो कारणों से होती है।

पहला-यह हमें अपने पूर्वजों की परम्पराओं और गौरवशाली इतिहास की जानकारी देती हैं, उससे परिचित कराती हैं। 

दूसरा-यह हमें सीख भी देती हैं। यह हमें बताती हैं कि जो गलती हमारे पूर्वजों ने की है, वह हम न दोहराएँ।

जैसा कि ‘तोप’ कविता में कंपनी बाग में रखी तोप को दूसरे कारण की वजह से सँभालकर रखा गया है। यह तोप हमें सीख देती रहती है कि इसे देखकर हम हमेशा यह समझते रहें कि हमारे पूर्वजों से कब, क्या चूक हुई और उसके क्या गंभीर परिणाम भुगतने पड़े। यह हमें सचेत करती है कि हम उन गलतियों को न दोहराएँ।

प्रश्न 2 -इस कविता से आपको तोप के बारे में क्या जानकारी मिलती है?

उत्तर -इस कविता से हमें तोप के विषय में यह जानकारी मिलती है कि यह तोप ईस्ट इंडिया कंपनी ने बनाई थी। इसका प्रयोग उन्होंने 1857 की क्रांति के समय किया था। इस क्रांति में यह ब्रिटिश फौज के लिए एक शक्तिशाली
हथियार थी, जिसकी सहायता से अंग्रेज़ों ने हमारे कई भारतीय वीरों के प्राण ले लिए थे। परन्तु आज यह तोप केवल देखने की वस्तु मात्र रह गई है। अब इसे कानपुर के कंपनी बाग में सजावटी वस्तु की तरह रखा गया है। कभी वीरों की धज्जियाँ उड़ाने वाली इस तोप से आज कोई नहीं डरता। इस पर बच्चे घुड़सवारी करते हैं और चिड़ियाँ इस पर बैठकर गपशप करती हैं।

प्रश्न 3 -कंपनी बाग में रखी तोप क्या सीख देती है?

उत्तर -कंपनी बाग में रखी तोप हमें अंग्रेजों के अत्याचारों और हमारे शहीदों के बलिदान की याद दिलाती है। यह हमें हमारे पूर्वजों की गलतियों से सीख लेने और सावधान रहने की सलाह देती है, ताकि ईस्ट इंडिया कंपनी जैसी कोई और कंपनी दोबारा हम पर राज न करे। इसी के साथ तोप यह सीख भी देती है कि चाहे कोई कितना भी अधिक शक्तिशाली क्यों न हो, परंतु यदि उसके इरादे नेक नहीं हैं तो उसका एक-न-एक दिन बुरा अंत अवश्य होता है। जैसा कि तोप कविता में बताया गया है कि तोप अपने समय में बहुत शक्तिशाली थी, परंतु उसका निर्माण गलत इरादे से किया गया था, इसलिए आज उससे छोटे-छोटे बच्चे और गौरैया भी नहीं डरती हैं।

प्रश्न 4 -कविता में तोप को दो बार चमकाने की बात कही गई है। ये दो अवसर कौन से होंगे?

उत्तर -भारत की स्वतंत्रता के प्रतीक दो दिन- 15 अगस्त अर्थात् स्वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी अर्थात् गणतंत्र दिवस हैं। ये दोनों हमारे राष्ट्रीय पर्व कहे जाते हैं। इन्हीं दो अवसरों पर कंपनी बाग को सजाया जाता है और तोप को चमकाया जाता है। इन दोनों दिवसों पर हम अपने शहीदों को याद करते हैं तथा समूह में एकत्र होकर झंडा फहराते हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Important tips for Hindi board exams

हिंदी  परीक्षा में लाने हैं अच्छे अंक,  तो अपनाएँ ये बातें  यहाँ इस लेख में दसवीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा-पूर्व की तैयारी से लेकर परीक्षा देने तक के बीच आने वाल प्रत्येक प्रश्नों एवं शंकाओं का संपूर्ण निवारण किया गया है। आइए, इन सलाह और टिप्स को अपनाएँ और बोर्ड की हिंदी परीक्षा में अच्छे अंक लाएँ। हिंदी परीक्षा से संबंधित प्रश्न, जो परीक्षार्थियों के मन में अकसर उठते हैं - हिंदी परीक्षा और हिंदी प्रश्न-पत्रों को लेकर परीक्षार्थियों के मन में अकसर कुछ प्रश्न उमड़ते रहते हैं, तो हम यहाँ उनके प्रश्नों का समाधान करने का प्रयत्न कर रहे हैं। यदि इन प्रश्नों के अलावा भी किसी अन्य प्रश्न का उत्तर जानने की इच्छा हो तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। तो आइए, देखते हैं कि वे प्रश्न कौन-से हैं? प्रश्न 1-क्या पुनरावृति अभ्यास करते समय उत्तरों को लिखकर देखना आवश्यक है: जी हाँ, आपको चाहिए कि किसी भी अच्छे मॉडल पेपर या अभ्यास प्रश्न पत्र में से किन्हीं पाँच प्रश्नपत्रों को पूरा लिखकर हल करें, क्योंकि कई बार लिखने का अभ्यास कम होने से प्रश्न-पत्र छू...

Bade bhai sahab (questions & answers)बडे़ भाईसाहब (पाठ-1, गद्य भाग)

  मौखिक निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए- प्रश्न 1.  कथा नायक की रुचि किन कार्यों में थी? उत्तर-हमारी दृष्टि में पाठ के कथा नायक लेखक यानी कहानी लिखने वाले छोटे भाई हैं। छोटे भाई की रुचि खेल-कूद में थी। उन्हें पढ़ने से अधिक पसंद था-मैदान की सुखद हरियाली, फुटबॉल एवं बॉलीबॉल खेलना, पतंगबाज़ी करना, गुल्ली-डंडा खेलना, कागज की तितलियाँ उड़ाना, चारदीवारी पर चढ़कर नीचे कूदना, कंकरियाँ उछालना तथा फाटक पर सवार होकर उसे मोटर-कार की तरह आगे-पीछे चलाना। प्रश्न 2.  बड़े भाई साहब छोटे भाई से हर समय पहला सवाल क्या पूछते थे? उत्तर-छोटा भाई जब भी खेल-कूद में समय बरबाद करके आता, तो बड़े भाई उससे हमेशा एक ही सवाल पूछते थे-कहाँ थे? यह सवाल हमेशा एक ही लहज़े में पूछा जाता था। उसके बाद उनकी उपदेश-माला प्रारंभ हो जाती थी।  प्रश्न 3.  दूसरी बार पास होने पर छोटे भाई के व्यवहार में क्या परिवर्तन आया? उत्तर-दूसरी बार पास होने पर छोटे भाई को अपने ऊपर अभिमान हो गया। वह स्वच्छंद और घमंडी हो गया। उसे लगनेे लगा कि उसकी तकदीर बलवान है, अतः वह पढ़े या न पढ़े, वह पास हो ही जाएगा। वह ...

हरिहर काका (संचयन) questions answers of Harihar Kaka

 हरिहर काका  प्रश्नोत्तर  प्रश्न 1-कथावाचक और हरिहर काका के बीच क्या संबंध है इसके क्या कारण हैं? उत्तर-कथावाचक और हरिहर के बीच मधुर, आत्मीय और गहरे संबंध हैं। इसके कई कारण हैं-पहला हरिहर काका कथावाचक के पड़ोसी थे। दूसरा हरिहर काका ने कथावाचक को बहुत प्यार-दुलार दिया था। हरिहर काका उसे बचपन में अपने कंधे पर बिठाकर गाँव भर में घुमाया करते थे। हरिहर काका के कोई संतान नहीं थी, इसलिए वे कथावाचक को एक पिता की तरह प्यार और दुलार करते थे। जब लेखक बड़ा हुआ, तो उसकी पहली मित्रता हरिहर काका के साथ हुई थी। वे उससे कुछ नहीं छिपातेे थे। इन्हीं कारणों से उन दोनों के बीच उम्र का अंतर होते हुए भी गहरा आत्मीयपूर्ण संबंध था।  प्रश्न 2-हरिहर काका को महंत और अपने भाई एक ही श्रेणी के क्यों लगने लगे?  उत्तर-हरिहर काका एक निःसंतान व्यक्ति थे। उनके हिस्से में पंद्रह बीघे उपजाऊ ज़मीन थी। महंत और उनके भाई दोनों का उद्देश्य हरिहर काका की इसी उपजाऊ ज़मीन को अपने कब्जे में करना था। अपने इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए दोनों ने काका को अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में फँसाना शुरू कर दिया। काका के भाई भी...