सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

PARVAT PRADESH ME PAVAS (Questions & Answers)

 पर्वत प्रदेश में पावस

प्रश्नोत्तर

(क ) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -ः

प्रश्न 1-ः पावस ऋतु में प्रकृति में कौन-कौन से परिवर्तन आते हैं ? कविता के आधार पर स्पष्ट कीजिए।

उत्तर-ः वर्षा ऋतु में मौसम हर पल बदलता रहता है। कभी तेज बारिश आती है तो कभी मौसम साफ हो जाता है। पर्वत अपनी पुष्प रूपी आँखों से अपने चरणों में स्थित तालाब में अपने आप को देखता हुआ प्रतीत होता है। बादलों के धरती पर आ जाने के कारण ऐसा लगता है जैसे पर्वत पारे के पंख लगाकर उड़ गए हों। झरने बादलों से ढक जाते हैं, बस उनकी आवाज़ें सुनाई पड़ती हैं। बादलों को नीचे आते देखकर ऐसा लगता है जैसे आसमान धरती पर टूट पड़ा हो। बादल धुएँ की तरह लग रहे हं,ै जिसके कारण लग रहा है कि तालाब में आग लग गई हो। प्रकृति के इस रूप को देखकर ऐसा प्रतीत होता है मानो इंद्र बादलों के विमान में बैठकर अपना जादू बिखेर रहे हैं। 

प्रश्न  2-ः ‘मेखलाकार ‘ शब्द का क्या अर्थ है ? कवि ने इस शब्द का प्रयोग यहाँ क्यों किया है?

उत्तर -ः ‘मेखलाकार ‘ शब्द का अर्थ है - करघनी के आकार की। करघनी अर्थात् महिलाओं के द्वारा कमर में पहना जाने वाला आभूषण। कवि ने यहाँ इस शब्द का प्रयोग इसलिए किया है क्योंकि हिमालय पर्वत पर पहाड़ों की श्रंखला करघनी की तरह गोलाकार लग रही है। यहाँ पर कवि ने हिमालय की सबसे ऊँची चोटी को एक महिला के रूप में माना है और उसके चारों तरफ़ जो पर्वत-माला दिखाई दे रही है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है मानो हिमालय रूपी महिला ने अपनी कमर में पर्वत-माला रूपी करघनी या तगड़ी पहनी हुई है। अतः कवि ने पर्वतों की शृंखला की तुलना करघनी से की है।

प्रश्न 3-ः ‘सहस्र दृग - सुमन ‘ से क्या तात्पर्य है ? कवि ने इस पद का प्रयोग किसके लिए किया होगा ?

उत्तर-ः ‘सहस्र दृग - सुमन‘ से कवि का तात्पर्य है-हज़ारों फूल रूपी आँखें। कवि ने हिमालय पर्वत पर खिले हुए हजारों फूलों को हिमालय की आँखें बताया है। कवि को ऐसा लग रहा है, जैसे पहाड़ ने इन फूलों को अपनी आँखें बना लिया है और इन फूल रूपी आँखों से वह तालाब में अपने विशाल आकार को देख रहा है।

प्रश्न 4-ः कवि ने तालाब की समानता किसके साथ दिखाई है और क्यों ?

उत्तर-ः कवि ने तालाब की समानता आईने या दर्पण के साथ दिखाई है। जिस तरह मनुष्य साफ़ दर्पण में अपने रूप को देखता है, उसी तरह पर्वत भी अपने विशाल आकार को स्वच्छ और निर्मल जल वाले तालाब में देख रहा है। यहाँ साफ़ एवं स्वच्छ तालाब पर्वत के लिए आईने का काम कर रहा है। अतः कवि ने तालाब की समानता दर्पण के साथ की है। 

प्रश्न 5 -ः पर्वत के ह्रदय से उठकर ऊँचे-ऊँचे वृक्ष आकाश की ओर क्यों देख रहे थे और वे किस बात को प्रतिबिंबित करते हैं ?

उत्तर-ः पर्वत के ह्रदय से उठकर ऊँचे-ऊँचे वृक्ष आकाश की ओर इसलिए देख रहे थे, क्योंकि वे शांत आकाश को छूना चाहते थे। वे शांत, अपलक एवं स्थिर रहकर इस बात को प्रतिबिंबित करते हैं कि हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्थिर रहकर प्रयत्न करना चाहिए, चंचल नहीं होना चाहिए। वे वृक्ष मनुष्यों को सदा ऊपर उठने और आगे बढ़ने की ओर संकेत कर रहे हैं। वे यह संदेश दे रहे हैं कि हमें अपना लक्ष्य हमेशा ऊँचा रखना चाहिए। ।

प्रश्न 6 -ः शाल के वृक्ष भयभीत हो कर धरती में क्यों धँस गए हैं ?

उत्तर-ः पर्वत प्रदेश में बादल इतना नीचे उतर आए हैं कि मानो पूरा आकाश ही धरती पर टूट पड़ा हो। बादलों ने शाल के वृक्षों को पूरी तरह ढक लिया है। धुंध के कारण गायब हुए वृक्षों के लिए कवि ने कल्पना की है कि मानो पेड़ धरती में धँस गए हैं अर्थात गायब हो गए हैं। दरअसल वृक्ष कहीं नहीं गए हैं, वे पर्वत के ऊपर अपने स्थान पर ही खड़े हैं, परंतु कवि ने उनके दिखाई न देने पर यह सुंदर कल्पना की है कि मानो बादलों के भयानक रूप को देखकर, उनके आक्रमण से बचने के लिए शाल के पेड़ डर कर धरती के अंदर धँस गए हैं। 

प्रश्न 7-ः झरने किसके गौरव का गान कर रहे हैं ? बहते हुए झरने की तुलना किस से की गई है ?

उत्तर-ः झरने पर्वतों के गौरव का गान कर रहे हैं। वे अपनी झर-झर की ध्वनि के माध्यम से पर्वतराज हिमालय एवं उसकी चोटियों की महानता की गाथाएँ गा रहे हैं। बहते हुए झरनों की तुलना चमकदार, सफ़ेद मोती की लड़ियों से की है। कहने का अर्थ यह है कि झरने के पानी की बूँदें इतनी स्वच्छ एवं चमकदार हैं कि वे मोती की मोतियों के समान सुंदर लग रही हैं।

(ख) निम्नलिखित का भाव स्पष्ट कीजिए:-

1-ः है टूट पड़ा भू पर अम्बर !

भाव-ः कवि ने कहा है वर्षा ऋतु में बादल इतने नीचे आ जाते हैं कि सारा पहाड़ उनसे ढक जाता है। ऐसा लगता है मानो पहाड़, पेड़ एवं झरने कहीं उड़ गए हों। केवल झरने की आवाज ही सुनाई देती है। घनी धुंध के कारण लगता है मानो पूरा आकाश ही धरती पर आ गया हो। 

2-ः -यों जलद-यान में विचर -विचर

      था इंद्र खेलता इंद्रजाल।

भाव-ः इन पंक्तियों में बादलों के पल-पल होते परिवर्तनों को देखकर कवि को ऐसा लग रहा है मानो इंद्र अपना बादल रूपी विमान ले कर इधर-उधर जादू का खेल दिखाते हुए घूम रहा हैं।

3-ः गिरिवर के उर से उठ -उठ कर

    उच्चाकांक्षाओं से तरुवर

    है झाँक रहे नीरव नभ पर

    अनिमेष ,अटल कुछ चिंतापर।   

भाव-ः इन पंक्तियों में कवि पहाड़ों पर उगे हुए ऊँचे एवं शांत पेड़ों का वर्णन कर रहे हैं। पहाड़ों के हृदय से उठे हुए इन पेड़ों को देखकर कवि को लगता है कि ये पेड़ और अधिक ऊँचा उठने की इच्छा लिए हुए हैं। ये एकटक दृष्टि से शांत एवं चिंतामग्न होकर आकाश की तरफ़ इस तरह देख रहे हैं मानो ये आकाश को छूना चाहते हैं। इस तरह ये वृक्ष मनुष्यों को सदा ऊपर उठने और आगे बढ़ने का संदेश प्रदान कर रहे हैं।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Important tips for Hindi board exams

हिंदी  परीक्षा में लाने हैं अच्छे अंक,  तो अपनाएँ ये बातें  यहाँ इस लेख में दसवीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा-पूर्व की तैयारी से लेकर परीक्षा देने तक के बीच आने वाल प्रत्येक प्रश्नों एवं शंकाओं का संपूर्ण निवारण किया गया है। आइए, इन सलाह और टिप्स को अपनाएँ और बोर्ड की हिंदी परीक्षा में अच्छे अंक लाएँ। हिंदी परीक्षा से संबंधित प्रश्न, जो परीक्षार्थियों के मन में अकसर उठते हैं - हिंदी परीक्षा और हिंदी प्रश्न-पत्रों को लेकर परीक्षार्थियों के मन में अकसर कुछ प्रश्न उमड़ते रहते हैं, तो हम यहाँ उनके प्रश्नों का समाधान करने का प्रयत्न कर रहे हैं। यदि इन प्रश्नों के अलावा भी किसी अन्य प्रश्न का उत्तर जानने की इच्छा हो तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। तो आइए, देखते हैं कि वे प्रश्न कौन-से हैं? प्रश्न 1-क्या पुनरावृति अभ्यास करते समय उत्तरों को लिखकर देखना आवश्यक है: जी हाँ, आपको चाहिए कि किसी भी अच्छे मॉडल पेपर या अभ्यास प्रश्न पत्र में से किन्हीं पाँच प्रश्नपत्रों को पूरा लिखकर हल करें, क्योंकि कई बार लिखने का अभ्यास कम होने से प्रश्न-पत्र छूटने की संभावना

Bade bhai sahab (questions & answers)बडे़ भाईसाहब (पाठ-1, गद्य भाग)

  मौखिक निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए- प्रश्न 1.  कथा नायक की रुचि किन कार्यों में थी? उत्तर-हमारी दृष्टि में पाठ के कथा नायक लेखक यानी कहानी लिखने वाले छोटे भाई हैं। छोटे भाई की रुचि खेल-कूद में थी। उन्हें पढ़ने से अधिक पसंद था-मैदान की सुखद हरियाली, फुटबॉल एवं बॉलीबॉल खेलना, पतंगबाज़ी करना, गुल्ली-डंडा खेलना, कागज की तितलियाँ उड़ाना, चारदीवारी पर चढ़कर नीचे कूदना, कंकरियाँ उछालना तथा फाटक पर सवार होकर उसे मोटर-कार की तरह आगे-पीछे चलाना। प्रश्न 2.  बड़े भाई साहब छोटे भाई से हर समय पहला सवाल क्या पूछते थे? उत्तर-छोटा भाई जब भी खेल-कूद में समय बरबाद करके आता, तो बड़े भाई उससे हमेशा एक ही सवाल पूछते थे-कहाँ थे? यह सवाल हमेशा एक ही लहज़े में पूछा जाता था। उसके बाद उनकी उपदेश-माला प्रारंभ हो जाती थी।  प्रश्न 3.  दूसरी बार पास होने पर छोटे भाई के व्यवहार में क्या परिवर्तन आया? उत्तर-दूसरी बार पास होने पर छोटे भाई को अपने ऊपर अभिमान हो गया। वह स्वच्छंद और घमंडी हो गया। उसे लगनेे लगा कि उसकी तकदीर बलवान है, अतः वह पढ़े या न पढ़े, वह पास हो ही जाएगा। वह बड़े भाई की सहनशीलता का अ

हरिहर काका (संचयन) questions answers of Harihar Kaka

 हरिहर काका  प्रश्नोत्तर  प्रश्न 1-कथावाचक और हरिहर काका के बीच क्या संबंध है इसके क्या कारण हैं? उत्तर-कथावाचक और हरिहर के बीच मधुर, आत्मीय और गहरे संबंध हैं। इसके कई कारण हैं-पहला हरिहर काका कथावाचक के पड़ोसी थे। दूसरा हरिहर काका ने कथावाचक को बहुत प्यार-दुलार दिया था। हरिहर काका उसे बचपन में अपने कंधे पर बिठाकर गाँव भर में घुमाया करते थे। हरिहर काका के कोई संतान नहीं थी, इसलिए वे कथावाचक को एक पिता की तरह प्यार और दुलार करते थे। जब लेखक बड़ा हुआ, तो उसकी पहली मित्रता हरिहर काका के साथ हुई थी। वे उससे कुछ नहीं छिपातेे थे। इन्हीं कारणों से उन दोनों के बीच उम्र का अंतर होते हुए भी गहरा आत्मीयपूर्ण संबंध था।  प्रश्न 2-हरिहर काका को महंत और अपने भाई एक ही श्रेणी के क्यों लगने लगे?  उत्तर-हरिहर काका एक निःसंतान व्यक्ति थे। उनके हिस्से में पंद्रह बीघे उपजाऊ ज़मीन थी। महंत और उनके भाई दोनों का उद्देश्य हरिहर काका की इसी उपजाऊ ज़मीन को अपने कब्जे में करना था। अपने इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए दोनों ने काका को अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में फँसाना शुरू कर दिया। काका के भाई भी उनकी देखभाल ज़मीन के लिए