सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

तुम कब जाओगे अतिथि class-9

 

 तुम कब जाओगे अतिथि

(प्रश्नोत्तर)

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 25-30 शब्दों में लिखिए-


प्रश्न 1-लेखक अतिथि को कैसी विदाई देना चाहता था?

उत्तर-लेखक अतिथि को भावभीनी विदाई देना चाहता था। वह चाहता था कि अतिथि दूसरे ही दिन जाने की कहे और वह उसे कुछ समय और रुकने की कहे, पर अतिथि न माने। और जब अतिथि जाए तो लेखक उसे स्टेशन तक छोड़ने जाए। परंतु अतिथि ने लेखक को यह सब करने का अवसर ही नहीं दिया।


प्रश्न 2-पाठ में आए निम्नलिखित कथनों की व्याख्या कीजिए-


(क) अंदर ही अंदर कहीं मेरा बटुआ काँप गया।

उत्तर-यह पंक्ति लेखक ने उस समय कही है, जब अतिथि का उसके घर आगमन हुआ था। लेखक अतिथि को देख कर ही समझ गए थे कि अब उसके स्वागत सत्कार में मेरा बहुत-सा धन खर्च होने वाला है। इन खर्चों की वजह से लेखक का पूरा बजट बिगड़ने वाला था। यही सोचकर लेखक का हृदय काँप गया। इसलिए लेखक ने कहा है कि अंदर ही अंदर कहीं मेरा बटुआ काँप गया अर्थात् लेखक अतिथि के कारण होने वाले अनावश्यक खर्चे को भीतर तक काँप गए। 


(ख) अतिथि सदैव देवता नहीं होता, वह मानव और थोड़े अंशों में राक्षस भी हो सकता है।

उत्तर-हमारी भारतीय संस्कृति में यह माना जाता है कि ‘अतिथि देवो भव’। अर्थात् अतिथि देवता के समान होता है। लेखक को भी प्रारंभ में अतिथि देवता के समान लगा था, परंतु जब तीसरे दिन अतिथि ने अपने कपड़े धोबी को देने की बात कही, तो लेखक समझ गए कि अभी अतिथि और दिन उनके घर टिकने वाला है। यही सोचकर अतिथि के प्रति उनकी धारणा बदल गई। उन्हें लगा कि अतिथि तब तक ही देवता कहलाता है, जब वह देवता की तरह दर्शन देकर तुरंत लौट जाता है। अन्यथा कुछ समय रुकने पर वह साधारण मनुष्य की तरह दिखाई पड़ता है और अधिक दिन रुकने पर तो वह राक्षस प्रतीत होने लगता है। कहने का तात्पर्य यह है कि जैसे राक्षस अपने दुष्ट स्वभाव से लोगों को कष्ट पहुँचाता है, ठीक वैसे ही अतिथि भी अधिक दिन रुककर मेजबान के लिए अनेक समस्याएँ उत्पन्न करता है। 


(ग) लोग दूसरे के होम की स्वीटनेस को काटने न दौड़ें।

उत्तर-लेखक का कहना है कि हर व्यक्ति को दूसरों के घर रहना अच्छा लगता है, क्योंकि वहाँ वह अपनी सारी चिंताओं से मुक्त रहकर अपनी खातिरदारी करवाता रहता है। इसीलिए बड़े-बड़े विद्वानों ने अपने घर की महत्ता के गीत गाए हैं, जिससे लोग अपने घर का महत्त्व समझें और दूसरों के घर अधिक दिन नहीं रुकें। क्योंकि जब अतिथि किसी के घर अधिक दिनों तक टिक जाता है तो उसके ऊपर होने वाले अनावश्यक खर्चों के कारण मेजबान के घर में आपस में झगड़े होने लगते हैं उनके घर की मिठास समाप्त होने लगती है। इसलिए लेखक का कहना है कि अपने घर में रहकर ही जीवन का आनंद उठाना चाहिए न कि दूसरों के घर में रहकर उनकी शांति भंग करनी चाहिए।  


(घ) मेरी सहनशीलता की वह अंतिम सुबह होगी।

उत्तर-अतिथि पिछले चार दिनों से लेखक के घर ठहरा हुआ है। लेखक को लगता है कि कल पाँचवे दिन के सूर्य की किरणों के स्पर्श के साथ ही अतिथि को विदाई ले लेनी चाहिए। यदि वह ऐसा नहीं करेगा तो फिर लेखक उसे और अधिक बर्दाश्त नहीं कर पाएगा। उसकी सहनशक्ति समाप्त हो जाएगी और वह अतिथि को अपमानित करके घर से बाहर निकालने के लिए बाध्य हो जाएगा।


(ङ) एक देवता और एक मनुष्य अधिक देर साथ नहीं रहते।

उत्तर-लेखक का कहना है कि अतिथि को देवता माना जाता है अर्थात् ‘अतिथि देवो भव।’ जब अतिथि को देवता माना जाता है तो उसे देवता वाले गुण भी अपने अंदर बनाए रखने चाहिए। और देवता का मुख्य गुण है कि वह मनुष्य के साथ अधिक देर तक नहीं रहता। अतः अतिथि को भी हम जैसे साधारण मनुष्यों के साथ अधिक देर तक नहीं रहना चाहिए, बल्कि दर्शन देकर देवता की तरह तुरंत लौट जाना चाहिए।


 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 50-60 शब्दों में लिखिए-


प्रश्न 1-कौन सा आघात अप्रत्याशित था और उसका लेखक पर क्या प्रभाव पड़ा?

उत्तर-तीसरे दिन सुबह जब अतिथि ने लेखक से अपने कपड़े धोबी को देने की बात कही, तो यह लेखक पर अचानक पड़ने वाली चोट थी, क्योंकि वह समझ गया था कि अतिथि का अभी उसके घर से जाने का कोई इरादा नहीं है।

इस बात का लेखक पर यह प्रभाव पड़ा कि अब उसे लगने लगा कि अतिथि सदैव देवता नहीं होता, बल्कि वह एक साधारण इंसान होता है और अधिक दिन रुकने पर तो वह राक्षस की तरह कष्टदायक प्रतीत होने लगता है।


प्रश्न 2-‘संबंधों का संक्रमण के दौर से गुजरना’-इस पंक्ति से आप क्या समझते हैं? विस्तार से लिखिए।

उत्तर-‘संबंधों का संक्रमण के दौर से गुजरना’-इस पंक्ति का अर्थ है-संबंधों में परिवर्तन आना। अर्थात् संबंधों का एक स्थिति से दूसरी स्थिति में प्रवेश कर जाना। जब अतिथि लेखक के घर आया था तो  उनके संबंधों में एक आत्मीयता एवं मधुरता थी। लेखक ने उसके सत्कार में कोई कसर नहीं छोड़ी, परंतु जब अतिथि ने लेखक के घर से जाने का नाम ही नहीं लिया तो उनके संबंधों में कटुता आ गई। सौहार्द का स्थान गालियों ने ले लिया तथा घर में खिचड़ी बन गई और उपवास रखने की भी सोची जाने लगी। 


प्रश्न 3-जब अतिथि चार दिन तक नहीं गया तो लेखक के व्यवहार में क्या-क्या परिवर्तन आए?

उत्तर-जब अतिथि चार दिनों तक नहीं गया तो लेखक के व्यवहार में अनेकानेक बदलाव आते गए। अब बातचीत के सारे विषय समाप्त हो गए। बातचीत का स्थान चुप्पी और बोरियत ने ले लिया। सौहार्द का स्थान गालियों ने ले लिया। खाने की शुरुआत उच्च मध्यम वर्ग के डिनर से हुई थी, परंतु अब खिचड़ी पर आ गए और अगले दिन उपवास रखने की भी सोची जाने लगी। लेखक ने मन-ही-मन यह भी निर्णय ले लिया कि यदि कल तक अतिथि उसके घर से नहीं गया, तो वह उसे ‘गेट आउट’ कहने पर मज़बूर हो जाएगा।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Important tips for Hindi board exams

हिंदी  परीक्षा में लाने हैं अच्छे अंक,  तो अपनाएँ ये बातें  यहाँ इस लेख में दसवीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा-पूर्व की तैयारी से लेकर परीक्षा देने तक के बीच आने वाल प्रत्येक प्रश्नों एवं शंकाओं का संपूर्ण निवारण किया गया है। आइए, इन सलाह और टिप्स को अपनाएँ और बोर्ड की हिंदी परीक्षा में अच्छे अंक लाएँ। हिंदी परीक्षा से संबंधित प्रश्न, जो परीक्षार्थियों के मन में अकसर उठते हैं - हिंदी परीक्षा और हिंदी प्रश्न-पत्रों को लेकर परीक्षार्थियों के मन में अकसर कुछ प्रश्न उमड़ते रहते हैं, तो हम यहाँ उनके प्रश्नों का समाधान करने का प्रयत्न कर रहे हैं। यदि इन प्रश्नों के अलावा भी किसी अन्य प्रश्न का उत्तर जानने की इच्छा हो तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। तो आइए, देखते हैं कि वे प्रश्न कौन-से हैं? प्रश्न 1-क्या पुनरावृति अभ्यास करते समय उत्तरों को लिखकर देखना आवश्यक है: जी हाँ, आपको चाहिए कि किसी भी अच्छे मॉडल पेपर या अभ्यास प्रश्न पत्र में से किन्हीं पाँच प्रश्नपत्रों को पूरा लिखकर हल करें, क्योंकि कई बार लिखने का अभ्यास कम होने से प्रश्न-पत्र छूटने की संभावना

Bade bhai sahab (questions & answers)बडे़ भाईसाहब (पाठ-1, गद्य भाग)

  मौखिक निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए- प्रश्न 1.  कथा नायक की रुचि किन कार्यों में थी? उत्तर-हमारी दृष्टि में पाठ के कथा नायक लेखक यानी कहानी लिखने वाले छोटे भाई हैं। छोटे भाई की रुचि खेल-कूद में थी। उन्हें पढ़ने से अधिक पसंद था-मैदान की सुखद हरियाली, फुटबॉल एवं बॉलीबॉल खेलना, पतंगबाज़ी करना, गुल्ली-डंडा खेलना, कागज की तितलियाँ उड़ाना, चारदीवारी पर चढ़कर नीचे कूदना, कंकरियाँ उछालना तथा फाटक पर सवार होकर उसे मोटर-कार की तरह आगे-पीछे चलाना। प्रश्न 2.  बड़े भाई साहब छोटे भाई से हर समय पहला सवाल क्या पूछते थे? उत्तर-छोटा भाई जब भी खेल-कूद में समय बरबाद करके आता, तो बड़े भाई उससे हमेशा एक ही सवाल पूछते थे-कहाँ थे? यह सवाल हमेशा एक ही लहज़े में पूछा जाता था। उसके बाद उनकी उपदेश-माला प्रारंभ हो जाती थी।  प्रश्न 3.  दूसरी बार पास होने पर छोटे भाई के व्यवहार में क्या परिवर्तन आया? उत्तर-दूसरी बार पास होने पर छोटे भाई को अपने ऊपर अभिमान हो गया। वह स्वच्छंद और घमंडी हो गया। उसे लगनेे लगा कि उसकी तकदीर बलवान है, अतः वह पढ़े या न पढ़े, वह पास हो ही जाएगा। वह बड़े भाई की सहनशीलता का अ

हरिहर काका (संचयन) questions answers of Harihar Kaka

 हरिहर काका  प्रश्नोत्तर  प्रश्न 1-कथावाचक और हरिहर काका के बीच क्या संबंध है इसके क्या कारण हैं? उत्तर-कथावाचक और हरिहर के बीच मधुर, आत्मीय और गहरे संबंध हैं। इसके कई कारण हैं-पहला हरिहर काका कथावाचक के पड़ोसी थे। दूसरा हरिहर काका ने कथावाचक को बहुत प्यार-दुलार दिया था। हरिहर काका उसे बचपन में अपने कंधे पर बिठाकर गाँव भर में घुमाया करते थे। हरिहर काका के कोई संतान नहीं थी, इसलिए वे कथावाचक को एक पिता की तरह प्यार और दुलार करते थे। जब लेखक बड़ा हुआ, तो उसकी पहली मित्रता हरिहर काका के साथ हुई थी। वे उससे कुछ नहीं छिपातेे थे। इन्हीं कारणों से उन दोनों के बीच उम्र का अंतर होते हुए भी गहरा आत्मीयपूर्ण संबंध था।  प्रश्न 2-हरिहर काका को महंत और अपने भाई एक ही श्रेणी के क्यों लगने लगे?  उत्तर-हरिहर काका एक निःसंतान व्यक्ति थे। उनके हिस्से में पंद्रह बीघे उपजाऊ ज़मीन थी। महंत और उनके भाई दोनों का उद्देश्य हरिहर काका की इसी उपजाऊ ज़मीन को अपने कब्जे में करना था। अपने इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए दोनों ने काका को अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में फँसाना शुरू कर दिया। काका के भाई भी उनकी देखभाल ज़मीन के लिए