सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

टोपी शुक्ला (Topi Shukla) Questions & Answers

टोपी शुक्ला प्रश्न 1-इफ़्फ़न टोपी शुक्ला की कहानी का महत्त्वपूर्ण हिस्सा किस तरह से है? उत्तर-वैसे तो टोपी शुक्ला और इफ़्फ़न-ये दोनों ही दो आज़ाद व्यक्ति थे। दोनों को अलग-अलग घरेलू परंपराएँ मिली थीं। जीवन के विषय में भी दोनों की अलग-अलग सोच थी। पर इसके बावजूद भी इफ़्फ़न टोपी शुक्ला की कहानी का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है, क्योंकि टोपी की कहानी में इफ़्फ़न बार-बार आता है। अतः इफ़्फ़न की चर्चा किए बिना टोपी के जीवन को पूरी तरह नहीं समझा जा सकता। इफ़्फ़न और टोपी शुक्ला दोनों गहरे दोस्त थे। टोपी अपने मन की सारी बातें सिर्फ इफ़्फ़न को ही बताता था। टोपी को इफ़्फ़न की दादी से भी विशेष स्नेह था। वह भी टोपी को बहुत प्यार करती थीं। अतः टोपी और इफ़्फ़न की दादी के इस रिश्ते को समझने के लिए हमें इफ़्फ़न की चर्चा करना अत्यंत आवश्यक है। इस प्रकार हम देखते हैं कि इफ़्फ़न टोपी की कहानी का अटूट हिस्सा है। प्रश्न 2-इफ़्फ़न की दादी अपने पीहर क्यों जाना चाहती थीं? उत्तर-इफ़्फ़न की दादी एक ज़मींदार की बेटी थीं। उनके यहाँ असामियों के घर से घी पिलाई काली हाँडियों में दूध-दही आता था। अतः वह पीहर में खूब दूध, घी, द