रैदास के पद प्रश्नोत्तर प्रश्न 1 - पहले पद में भगवान और भक्त की जिन-जिन चीजों से तुलना की गई है, उनका उल्लेख कीजिए। उत्तर - पहले पद में भगवान् और भक्त की तुलना अनेक चीज़ों से की गई है, जैसे भगवान को चंदन बताया है तो भक्त को पानी, भगवान् को बादल बताया है तो भक्त को मोर, भगवान् को चाँद बताया है तो भक्त को चकोर पक्षी, भगवान् को मोती बताया है तो भक्त को धागा, भगवान् को दीपक बताया है तो भक्त को बाती, भगवान् को सोना बताया है तो भक्त को सुहागा तथा भगवान को स्वामी बताया है तो भक्त को दास बताया है। प्रश्न 2 - पहले पद की प्रत्येक पंक्ति के अंत में तुकांत शब्दों के प्रयोग से नाद-सौंदर्य आ गया है, जैसेः पानी, समानी, आदि। इस पद में अन्य तुकांत शब्द छाँटकर लिखिए। उत्तर - इस पद में प्रयुक्त अन्य तुकांत शब्द इस प्रकार हैं-मोरा-चकोरा, बाती-राती, धागा-सुहागा, दासा-रैदासा। प्रश्न 3 - पहले पद में कुछ शब्द अर्थ की दृष्टि से परस्पर संबद्ध हैं। ऐसे शब्दों को छाँटकर लिखिएः उदाहरणः दीपक-बाती उत्तर - अर्थ की दृष्टि से परस्पर संबद्ध शब्द हैं- चंदन-पानी, घन-बनमोरा, चंद-चकोरा, सोनहिं-सुहागा, मोती...